नो मेकअप लुक में भी खूबसूरत लगती हैं आलिया भट्ट
एक्टिंग के अलावा अपनी खूबसूरती से भी फैंस को आकर्षित करती हैं आलिया
इंस्टाग्राम पर उन्होंने ढेरों सन किस्ड नो मेकअप लुक झलकें शेयर की हैं
सूरज की रौशनी से आलिया के चेहरे पर गजब का निखार झलकता है
आलिया की क्यूट स्माइल भी उन्हें खूबसूरत बनाती है
बिना मेकअप के भी फूलों की तरह खिला रहता है आलिया का चेहरा
नेचुरल ब्यूटी की मालिकन आलिया इन दिनों मदरहूड एन्जॉय कर रही हैं
कुछ महीने पहले ही आलिया ने बेटी राहा को जन्म दिया है
आलिया ने अपनी बेटी की झलक फैंस से छुपा रखी है
जाहिर है नन्ही राहा भी अपनी मम्मी की तरह खूबसूरत होंगी