बिजली गिरने को लेकर समाज में कई धारणाएं सुनने को मिलती हैं

लोगों का मानना हैं कि बिजली ज्यादातर काले रंग पर ही गिरती है

कुछ लोगों का कहना है कि बिजली काले सांप पर गिरती है

कुछ लोग कहते हैं कि बिजली बल्ब या लाइट पर ज्यादातर गिरती है

एक धारणा ये भी है कि जब कभी मामा-भांजा एक साथ कहीं जा रहे हों

तो उनके उपर बिजली गिरने की संभावना ज्यादा रहती है

हालांकि, इन धारणाओं का विज्ञान से कोई लेना देना नहीं हैं

ये धारणाएं मिथ्या के अलावा कुछ नहीं हैं

बिजली गिरने की कोई जगह फिक्स नहीं होती है

उसको जहां गिरना होता है वो वहां गिरती है