बारिश के दौरान बिजली चमकती और गिरती है

जिसकी वजह ये है कि जब नम और शुष्क हवा संग बादल टकराते हैं

तो बिजली चमकती है साथ ही बिजली गिरने का खतरा भी रहता है

विज्ञान के मुताबिक, आसमान में धनात्मक और ऋणात्मक आवेशित से बादल उमड़ते हैं

जब बादल एक-दूसरे के पास आते हैं

तो टकराने (घर्षण) से उच्च शक्ति की बिजली उत्पन्न होती है

इससे दोनों तरह के बादलों के बीच हवा में विद्युत-प्रवाह गतिमान हो जाता है

विद्युत-धारा प्रवाहित होने से रोशनी की तेज चमक पैदा होती है

विज्ञानी के अनुसार, इस बिजली की ऊर्जा एक अरब वोल्ट तक हो सकती है

सामान्य रूप से इसका तापमान सूर्य की ऊपरी सतह से भी अधिक होता है