जम्हाई क्यों लेता है इंसान?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

जम्हाई लेना एक आम और नेचुरल प्रक्रिया है, जो हर इंसान करता है

Image Source: pexels

जब हमें नींद आती है या हम थक जाते हैं, तो अक्सर जम्हाई लेने लगते हैं

Image Source: pexels

वहीं जम्हाई सिर्फ नींद या थकावट की वजह से नहीं आती है

Image Source: pexels

ऐसे में चलिए जानते हैं कि इंसान जम्हाई क्यों लेता है

Image Source: pexels

जब दिमाग को ठीक से ऑक्सीजन नहीं मिलता तो ऐसे में शरीर जम्हाई लेकर गहरी सांस लेता है ताकि दिमाग को ज्यादा ऑक्सीजन मिले

Image Source: pexels

वहीं बहुत देर तक एक ही जगह बैठे रहने या बंद जगह में रहने से भी जम्हाई आती है

Image Source: pexels

गर्मी और उमस भरे माहौल में भी इंसान जम्हाई ज्यादा लेता है

Image Source: pexels

तनाव या चिंता में भी शरीर बार-बार जम्हाई लेने लगता है

Image Source: pexels

कुछ दवाइयों का असर भी जम्हाई की वजह बन सकता है, जैसे डिप्रेशन की दवाएं

Image Source: pexels