स्लीप एपनिया के मरीजों को कौन सी मशीन लगाई जाती है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

स्लीप एपनिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें सोते समय आपकी सांस रुक जाती है

Image Source: pexels

कई बार यह स्थिति वायु मार्ग में रुकावट के कारण होती है

Image Source: pexels

वहीं कई बार आपका दिमाग आपकी सांसों को अपेक्षानुसार नियंत्रित नहीं कर पाता इसलिए स्लीप एपनिया की स्थिति बनती है

Image Source: pexels

ऐसे में चलिए अब आपको बताते हैं क‍ि स्लीप एपनिया के मरीजों को कौन सी मशीन लगाई जाती है?

Image Source: social media/X

स्लीप एपनिया के मरीजों को रात में सोते समय CPAP यानी कंटीन्यूअस पॉजिटिव एयरवे प्रेशर मशीन मशीन लगाई जाती है

Image Source: social media/X

CPAP मशीन आपके वायुमार्ग को खुला रखती है जिससे सांस लेने में दिक्कत नहीं होती है

Image Source: social media/X

CPAP मशीन सुनिश्चित करती है कि आपके दिमाग, हार्ट और अन्य अंगों को ऑक्सीजन की निरंतर आपूर्ति मिलती रहे

Image Source: social media/X

CPAP मशीन के अंदर एक छोटे उपकरण से हवा, एक ट्यूब के जरिए नाक और मुंह पर पहने जाने वाले मास्क में जाती है

Image Source: social media/X

वहीं यह हवा का दबाव वायुमार्ग को खुला रखता है, जिससे सोते समय सांस रुकती नहीं है

Image Source: social media/X