वॉकिंग या साइकिलिंग क्या करने से वजन तेजी से कम होता है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

आजकल के खराब लाइफस्टाइल के बीच हर कोई खुद को हेल्दी और फिट रखना चाहता है

Image Source: PEXELS

इस खराब लाइफस्टाइल और गलत खाने के कारण वजन कंट्रोल में रखना काफी ज्यादा चैलेंजिंग है

Image Source: PEXELS

ज्यादातर लोग वजन को कम करने के लिए कई तरह की एक्सरसाइज और डाइट रूटीन फॉलो करते हैं

Image Source: PEXELS

वजन कंट्रोल करने के लिए कई लोग वॉकिंग करना फायदेमंद मानते हैं तो कुछ लोग वजन कम करने के लिए साइकिलिंग करते हैं

Image Source: PEXELS

ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि वॉकिंग या साइकिलिंग क्या करने से वजन तेजी से कम होता है

Image Source: PEXELS

वजन कम करने के लिए कैलोरी बर्न करना सबसे जरूरी होता है

Image Source: PEXELS

साइकिलिंग करने से आम तौर पर प्रति घंटे वॉकिंग करने की तुलना में ज्यादा कैलोरी बर्न होती है, और मेटाबॉलिज्म बढ़ता है

Image Source: PEXELS

साइकिल चलाने से क्वाड्रिसेप्स, हैमस्ट्रिंग और पिंडलियां मजबूत होती है, और इससे आपका पोस्चर भी अच्छा होता है

Image Source: PEXELS

हालांकि वॉकिंग और साइकिलिंग दोनों से ही शरीर की मांसपेशियों में ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है

Image Source: PEXELS