चाय पीना कई लोगों को पसंद है

भारत में तो लोग तेज चीनी वाली चाय पीना ज्यादा पसंद करते हैं

दूध वाली चाय में चीनी डालने का सही समय क्या है

चलिए आपको बताते हैं चाय बनाने का सही तरीका

सबसे पहले दूध गर्म करें, बीच- बीच में इसे चलाते रहें

इसके बाद इसमें चाय पत्ती डालें

पानी की मात्रा दूध के बराबर होनी चाहिए

चाय उबलने के बाद उसमें अदरक, इलायची डालें

अच्छे से चाय उबलने के बाद इसमें चीनी डालें

इसके बाद थोड़ी देर और इसे पकने दे और सर्व करें