बालों को कितने दिनों बाद कटवाना चाहिए

ये आपके बालों के ग्रोथ पर डिपेंड करता है

अगर आप कोई हेयर स्टाइल फॉलो करते है

तो उस हेयर कट को मेंटेन करना जरूरी होता है

इससे आपकी खूबसूरती निखर जाती है

हेक्टिक लाइफस्टाइल के चलते शॉर्ट हेयर रखें

लड़कों को 4-6 हफ्ते में बाल कटवाने चाहिए

इससे बाल दो मुंहे नहीं बनते

जिनको छोटे बाल पसंद है वो बार-बार बाल कटवाते हैं

महिलाओं को भी अपनी पसंद की लेंथ के हिसाब से बाल ट्रिम करने चाहिए