मजबूत दांतों के लिए क्या खाना चाहिए?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

दांतों को मजबूत बनाने के लिए कैल्शियम, विटामिन सी, फॉस्फोरस और प्रोबायोटिक्स से भरपूर चीजें खानी चाहिए

Image Source: PEXELS

मजबूत दांतों के लिए डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे दूध, दही और पनीर खाना चाहिए

Image Source: PEXELS

इसमें कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है, जो आपके दांतों के इनेमल को मजबूत बनाने में मदद करता है

Image Source: PEXELS

इसके अलावा दांतों की मजबूती के लिए साबुत अनाज खाना चाहिए

Image Source: PEXELS

साबुत अनाज में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिन्हें खाने से दांतों और मसूड़ों को कई तरह से फायदा होता है

Image Source: PEXELS

साबुत अनाज में मौजूद विटामिन बी12 दांतों की सड़न को रोकने में मदद करता है और दांतों को मजबूत बनाता है

Image Source: PEXELS

गाजर, सेब और अजवाइन जैसी फाइबर युक्त चीजें भी मजबूत दांतों के लिए खानी चाहिए

Image Source: PEXELS

फाइबर युक्त फलों और सब्जियों को चबाने से दांतों से बैक्टीरिया को दूर करने और दांतों को मजबूत बनाने में मदद मिलती है

Image Source: PEXELS

विटामिन सी से भरपूर फल, जैसे- कीवी, स्ट्रॉबेरी, खट्टे फल और खरबूज, आपकी ओरल हेल्थ के लिए बहुत जरूरी हैं

Image Source: PEXELS