क्या होता है पोइया, करवा चौथ पर यह कितना जरूरी? साल 2024 में करवा चौथ 20 अक्टूबर, रविवार के दिन मनाया जाएगा करवा चौथ एक निर्जला व्रत है, जो सुहागन महिलाएं अपने पति के लिए रखती हैं इस दिन सास अपनी बहू को और बहू अपनी सास को बहुत सारा सामान देती हैं करवाचौथ के दिन बहू अपनी सास को जो समान देती है, उसे पोइया कहते हैं पोइया पंजाब में कहा जाने वाला शब्द है इसमें सुहाग और श्रृंगार का सामान होता है इन सामान में बिंदी, सिंदूर, चूड़ियां आदि चीजें होती हैं इसके अलावा मठरी, मेवे, मिठाइयां और सूट या साड़ी भी इसमें शामिल होते हैं यह सामान बहू पूजा के बाद ही अपनी सास को देती है