क्या ज्यादा दूध डालने से टेस्टी बनती है चाय? चाय में दूध की मात्रा का स्वाद पर बड़ा असर पड़ता है अगर आप ज्यादा दूध डालते हैं, तो चाय का स्वाद क्रीमी और माइल्ड हो जाता है लेकिन, ज्यादा दूध डालने से चाय का असली फ्लेवर दब सकता है वहीं कम दूध डालने से चाय कड़क और स्ट्रॉन्ग बनती है दूध डालने से पहले उसे फ्रिज से निकालकर नार्मल तापमान पर लाना चाहिए उबलते पानी में ठंडा दूध डालने से चाय का स्वाद खराब हो सकता है चाय में चीनी की मात्रा भी संतुलित होनी चाहिए ज्यादा चीनी डालने से चाय का स्वाद बिगड़ सकता है चाय में अदरक, इलायची और मसाले डालकर उसका स्वाद बढ़ाया जा सकता है.