कैसे काम करते हैं इंसानों के घुटने?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

इंसानी शरीर अलग-अलग जोड़ों से मिलकर बना होता है

Image Source: pexels

ये जोड़ कई प्रकार के होते हैं, जो हड्डियों को एक दूसरे से जोड़ते हैं और शरीर को गति प्रदान करते हैं

Image Source: pexels

ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि इंसानों के घुटने कैसे काम करते हैं

Image Source: pexels

घुटने के काम करने के लिए इसमें कार्टिलेज, मेनिस्कस, लिगामेंट्स, टेंडन, और सिनोवियल जैसे कई महत्वपूर्ण कारक होते हैं

Image Source: pexels

घुटने के जोड़ों की सही गति के लिए वह कार्टिलेज की परत से ढके होते हैं

Image Source: pexels

घुटने में कार्टिलेज के जो सी-आकार के पैड होते हैं, उन्हें मेनिस्कस कहा जाता है जो घुटने को झटकों को झेलने में मदद करता है

Image Source: pexels

इसके बाद लिगामेंट और टेंडन दोनों ही संयोजी ऊतक घुटने की हड्डियों और मांसपेशियों को जोड़ते हैं

Image Source: pexels

वहीं नी कैप आपके घुटने की ताकत को बढ़ाता है और घुटने के जोड़ों में घर्षण को कम करता है

Image Source: pexels

इसके अलावा जॉइंट कैप्सूल सिनोवियल जोड़ के चारों ओर एक लिफाफे जैसा घेरा होता है जो हड्डियों को एक साथ रखता है

Image Source: pexels

यह सिनोवियल तरल घुटने के जोड़ को चिकनाई और पोषण प्रदान करता है

Image Source: pexels

इस तरह कई कारकों की मदद से इंसानों के घुटने सही से काम करते हैं

Image Source: pexels