क्या अनार लिवर के लिए अच्छा है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

अनार लिवर के लिए एक अच्छा फल माना जाता है

Image Source: PEXELS

रोजाना अनार खाने से लिवर को हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है

Image Source: PEXELS

अनार में एंटीऑक्सीडेंट, पॉलीफेनॉल, फ्लेवोनोइड्स और एंथोसायनिन होते हैं, जो लीवर की सेल्स को नुकसान से बचाते हैं

Image Source: PEXELS

अनार में सूजन-रोधी गुण होते हैं, जो फैटी लिवर से जुड़ी सूजन को कम करने में मदद करते हैं

Image Source: PEXELS

यह लीवर में जमा एक्स्ट्रा फैट को कम करने में मदद करता है और नए फैट को बनने से भी रोकता है

Image Source: PEXELS

अनार लीवर को ठीक से काम करने में मदद करता है और लिवर सेल्स को दोबारा बनाने में मदद करता है

Image Source: PEXELS

इसमें एलेजिक एसिड भी होता है, जो फैटी लिवर रोग से होने वाले नुकसान को रोकने और उसे ठीक करने में मदद कर सकता है

Image Source: PEXELS

अनार में विटामिन C और अन्य पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर की इम्युनिटी बढ़ाते हैं और लिवर को हेल्दी रखते हैं

Image Source: PEXELS

अनार खाना फैटी लिवर की शुरुआत को रोकने और पहले से मौजूद स्थिति को सुधारने में मदद करता है

Image Source: PEXELS