भारत के इस राज्य में 36 भोग से टूटता है करवा चौथ का व्रत भारत ऐसा देश है, जिसमें अलग-अलग धर्म जाति के लोग रहते हैं यहां कोई भी त्योहार कई तरह से मनाया जाता है इनमें से भारत में मनाए जाने वाला त्योहार करवा चौथ भी है अलग-अलग जगह के लोगों की मान्यताएं भी अलग होती है जैसे की पंजाब में इस त्योहार को मनाने का अलग तरीका है पंजाब में 36 भोग से करवा चौथ का व्रत खत्म होता है इसके लिए सास खुद अपने हाथ से सारा पकवान तैयार करती है सूर्योदय से पहले सास अपनी बहू के लिए सरगी की थाली बनाती है इस थाल में काजू, बादाम, किशमिश से बनी कई चीजें होती हैं