मसाला चाय पीना सबको पसंद होती है

ये खांसी-जुकाम की समस्या में भी फायदेमंद होती है

जानते हैं मसाला चाय बनाने का सही तरीका

सबसे पहले सभी सूखे मसालों को एक पैन में थोड़ा भून लें

मसालों को ड्राई रोस्ट करने के बाद मिक्सर में हल्का मोटा पीस लें

सूखे मसालों के अंदर लौंग, काली मिर्च और इलायची का इस्तेमाल करें

जायफल पाउडर और सौंठ का भी इस्तेमाल करें

अब नॉर्मल चाय में इस मसाले को उबलते समय डालें

आप इस मसाले को स्टोर भी कर सकते हैं

चाय के मसाले को एयर टाइट कंटेनर में ही स्टोर करें.