प्रेशर कुकर में कैसे बनाएं पनीर पुलाव?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Pexels

पनीर पुलाव प्रोटीन और न्यूट्रिएंट्स से भरपूर शाकाहारी मील है जो आसानी से घर में बनाया जा सकता है

Image Source: Pexels

चलिए आज हम आपको बताते है कि प्रेशर कुकर में कैसे बनाएं पनीर पुलाव

Image Source: Pexels

सामग्री में आपके पास बासमती चावल, घी, जीरा,सारे मासाले,पनीर,प्याज,टमाटर,नमक,धनिया पत्ती होनी चाहिए

Image Source: Pexels

सबसे पहले प्रेशर कुकर में घी गरम करें फिर गरम घी में जीरा,प्याज और टमाटर डाल कर भुनें

Image Source: Pexels

उसके बाद सारे मासाले डालकर भुनें जब तक वह तेल ना जोड़ दे

Image Source: Pexels

फिर पनीर और भीगे हुए चावल को डाल कर मिलाएं

Image Source: Pexles

उसके बाद स्वादानुसार नमक और आवश्यकता के अनुसार पानी डालकर मिलाएं

Image Source: Pexels

प्रेशर कुकर का ढक्कन बंद करें और 2-3 सीटी आने तक पकाएं

Image Source: Pexels

5 मिनट के बाद प्रेशर कुकर का ढक्कन खोलें और पनीर पुलाव को धनिया पत्ती से सजाएं

Image Source: Pexels