घर पर कैसे बनती है कैफे जैसी कॉफी? कॉफी तो हम सब को पसंद है लेकिन घर की कॉफी हमें जल्दी पसंद नही आती हम अक्सर सोचते हैं कि आखिर कैफे में कैसे इतनी स्वादिष्ट कॉफी बनाई जाती है आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कैफे जैसी कॉफी घर पर बना सकते हैं इसके लिए हमें कॉफी पाउडर, चीनी, पानी और दूध चाहिए सबसे पहले दूध को उबाल लें इसके बाद कॉफी पाउडर, पानी और चीनी को मिक्सी में डालकर 10-12 सेकंड तक घुमा लें फिर उबले दूध में इस पेस्ट को डाल लें अब इसे कम आंच पर करके उबाल लें और फिर कप में निकाल लें आखिर में इसके ऊपर चॉकलेट सीरप और कोको पाउडर डालकर सर्व करें