सेब का जैम घर पर कैसे बना सकते हैं?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

घर पर सेब का जैम बनाने के लिए सबसे पहले सेबों को अच्छे से धोकर साफ कर लें

Image Source: pexels

अब सेब का छिलका उतार लें और बीज निकाल दें फिर सेब को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें

Image Source: pexels

इसके बाद एक भारी तले वाले बर्तन में सेब और थोड़ा पानी डालें और बर्तन को ढक कर गैस पर उबालने रखें

Image Source: pexels

जब पानी उबाल आ जाए, गैस मीडियम कर दें और सेब को सॉफ्ट होने तक पकाएं

Image Source: pexels

अब मैशर या चम्मच से सेब को अच्छे से मैश कर लें, साथ ही मैश किए हुए सेब में टेस्ट के अनुसार चीनी डालें

Image Source: pexels

अब इस मिक्सचर को मीडियम आंच पर पकाते रहें और बीच-बीच में चम्मच से हिलाते रहें ताकि जैम नीचे न चिपके

Image Source: pexels

जैम गाढ़ा होने लगे तो गैस बंद कर दें, ठंडा होने पर जैम को चम्मच से उठाकर गिराकर देखें

Image Source: pexels

अगर जैम पतला है तो थोड़ा और पकाएं, जैम तैयार हो जाए तो उसे कांच की साफ जार में भर लें

Image Source: pexels

अब आपका टेस्टी और घर का बना सेब का जैम खाने के लिए तैयार है

Image Source: pexels