दो अंडे कितनी रोटी के बराबर एनर्जी देते हैं?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: abplive ai

अंडे और रोटी दोनों ही हमारी सेहत के ल‍िए काफी फायदेमंद होते हैं

Image Source: abplive ai

इन दोनों के ही अपने-अपने पोषक तत्वों से भरपूर गुण होते हैं

Image Source: abplive ai

ऐसे में चल‍िए आज हम आपको बताते हैं क‍ि दो अंडे कितनी रोटी के बराबर एनर्जी देते हैं?

Image Source: abplive ai

एक अंडे में आमतौर पर 6 ग्राम तो दो अंडे में 12 ग्राम प्रोटीन होता है

Image Source: abplive ai

जब‍कि एक गेहूं की रोटी में आमतौर पर लगभग 3 से 4 ग्राम प्रोटीन होता है

Image Source: abplive ai

हालांक‍ि गेंहू की रोटी का प्रोटीन उसकी साइज के अनुसार बढ़ सकता है

Image Source: abplive ai

इसका म‍तलब है क‍ि आप अगर दो अंडा खाते हैं तो वह दो बड़े आकार की रोटी के बराबर एनर्जी देते हैं

Image Source: abplive ai

एक सामान्य मध्यम आकार की गेहूं की रोटी में लगभग 120 कैलोरी होती है

Image Source: abplive ai

वहीं एक अंडे में उसके आकार के आधार पर औसतन 55 से 80 कैलोरी होती है

Image Source: abplive ai

इसके अलावा रोटी और अंडे को खाने से हार्ट प्रोब्‍लम,डायब‍िट‍िज, कैंसर और मांसपेशियों की कमजोरी जैसी बीमार‍ियां दूर होती है

Image Source: abplive ai