अनार के छिलकों से कैसे बनाएं बालों को काला करने वाली डाई?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

ज्यादातर लोग बालों के सफेद होने की दिक्कत में घर पर ही हेयर डाई बनाकर लगाते हैं

Image Source: pexels

आमतौर पर मेहंदी या फिर इंडिगो से हेयर डाई बनाई जाती है, लेकिन आप अनार के छिलकों से भी हेयर डाई बना सकते हैं

Image Source: pexels

अनार के छिलके से बनने वाली हेयर डाई सफेद बालों को काला करने के लिए काफी अच्छी होती है

Image Source: pexels

चलिए जानते हैं कि अनार के छिलकों से कैसे बालों को काला करने वाली डाई बनाएं

Image Source: pexels

अनार के छिलकों से हेयर डाई बनाने के लिए एक कटोरी में सूखे हुए अनार के छिलके, आंवला पाउडर, कॉफी और थोड़ी चाय पत्ती लें

Image Source: pexels

इसके बाद सबसे पहले अनार के छिलकों को अच्छी तरह सुखा लें और फिर इन्हें बारीक पीस लें

Image Source: pexels

अब एक पैन में दो ग्लास पानी डालें और उसमें पिसे हुए अनार के छिलके डालकर उबालें

Image Source: pexels

वहीं अनार के छिलके जब उबलने लगे, तो इसमें चाय पत्ती और कॉफी पाउडर मिला लें

Image Source: pexels

इसके बाद सभी चीजों को मीडियम गैस पर तब तक पकाएं जब तक पानी आधा न रह जाएं, फिर इस पानी को ठंडा होने के लिए रख दें

Image Source: pexels

अनार के छिलकों से बालों को काला करने वाली डाई तैयार है, अब इसको छानकर सिर पर लगाएं

Image Source: pexels