एक बार तला हुआ तेल दोबारा खाने से क्या होता है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexesl

घर में पकोड़े तलने के बाद या पूरी तलने के बाद अक्‍सर लोग उस तेल को संभाल कर रख देते हैं

Image Source: pexesl

वहीं जरूरत पड़ने पर इस तेल को लोग वापस गर्म करके इस्तेमाल कर लेते हैं

Image Source: pexesl

लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह तेल आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है

Image Source: pexesl

ऐसे में चलिए आज हम आपको बताएंगे कि एक बार तला हुआ तेल दोबारा खाने से क्या होता है

Image Source: pexesl

एक बार तला हुआ तेल दोबारा खाने से कैंसर जैसी समस्याएं भी हो सकती है

Image Source: pexesl

दरअसल बार-बार तेल गर्म करने से उसमें पीएचसी बढ़ने लगता है और यह हमारे शरीर के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है

Image Source: pexesl

पीएचसी बढ़ने के कारण एक बार खाया हुआ तेल दोबारा खाने से हार्ट ब्लॉकेज की समस्या भी हो सकती हैं

Image Source: pexesl

इसके अलावा एक बार खाएं हुए तेल को दोबारा खाने से पेट से संबंधित रोग भी हो सकते हैं

Image Source: pexesl

यह तेल आर्टरी ब्लॉकेज की वजह भी बन सकता है जिसका असर भी दिल पर पड़ता है

Image Source: pexesl