कई लोग सोचते हैं कि धूप में रहने से स्किन काली होती है

लेकिन क्या सच में धूप में रहने से स्किन के टोन पर असर पड़ता है

धूप में रहने से स्किन काली होने लगती है

जिसे आम भाषा में स्किन टैनिंग कहा जाता है

दरअसल, हमारी स्किन में मेलानिन सेल्स होते हैं

जो स्किन को डार्क बनाते हैं

धूप के संपर्क में आने से ये सेल्स बढ़ जाते हैं

जिस कारण से स्किन टैनिंग होने लगती है

ऐसे में गर्मियों में टैनिंग से बचने के लिए शरीर को ढक कर धूप में निकलें

धूप में जाने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें.