सांप के काटते ही इंसान पैनिक हो जाता है

ऐसे में सांप के काटने पर सबसे पहले पीड़ित व्यक्ति को शांत करें

घाव वाली जगह पर कपड़ा बांधकर खून रोकने की कोशिश न करें

अगर घाव वाली जगह पर कोई कपड़ा या कोई और चीज पहनी हुई है

तो उसे भी हटा दें

साथ में घाव वाली जगह को हिलाने से बचें

अपनी तरफ से घाव पर कुछ भी न लगाएं

पारंपरिक तरीकों से भी कोई इलाज न करें

पीड़ित व्यक्ति को पीठ के बल लेटा दें

जितना जल्दी हो सके पीड़ित को अस्पताल ले जाएं.