मर्दों में क्यों हो जाता है यीस्ट इंफेक्शन?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

मर्दों में यीस्ट इंफेक्शन को कैंडिडा बैलेनाइटिस कहते हैं

Image Source: PEXELS

कैंडिडा एक तरह का फंगस है जो शरीर में बहुत ज्यादा बढ़ जाए तो इंफेक्शन कर सकता है

Image Source: PEXELS

यह संक्रमण ज्यादातर ग्लान्स पेनिस को संक्रमित करता है, जिसके कारण प्राइवेट पार्ट में दर्द, सूजन और लाल चकत्ते हो जाते हैं

Image Source: PEXELS

मर्दों को यीस्ट इंफेक्शन के कारण प्राइवेट पार्ट में जलन जैसा महसूस होना, सफेद डिस्चार्ज और एलर्जी हो सकती है

Image Source: PEXELS

ऐसे में आइए जानते हैं कि मर्दों में यीस्ट इंफेक्शन क्यों हो जाता है

Image Source: PEXELS

मर्दों में यीस्ट इंफेक्शन प्राइवेट पार्ट्स के पीएच वैल्यू में बदलाव या फिर प्राइवेट पार्ट्स की साफ-सफाई नहीं करते तो हो जाता है

Image Source: PEXELS

इसके अलावा बहुत तेज या हार्श साबुन का यूज और अगर पार्टनर को योनि में यीस्ट संक्रमण है तो भी मर्दों में यीस्ट इंफेक्शन हो जाता है

Image Source: PEXELS

मर्दों में यीस्ट इंफेक्शन डायबिटीज, कैंसर, एचआईवी और एड्स जैसी बीमारियों में भी हो जाता है

Image Source: PEXELS

ज्यादा मोटापे , एसटीआई और किसी तरह की एंटीबायोटिक दवाइयों का सेवन करने से भी मर्दों में यीस्ट इंफेक्शन हो सकता है

Image Source: PEXELS