किस वजह से खत्म हो जाता है घुटनों का ग्रीस?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

आजकल ज्यादातर लोगों को घुटनों से जुड़ी समस्याएं रहती है

Image Source: PEXELS

घुटनों से जुड़ी समस्याओं का सबसे बड़ा कारण घुटनों का ग्रीस खत्म होना माना जाता है

Image Source: PEXELS

ऐसे में घुटनों का ग्रीस खत्म होने की वजह उम्र बढ़ना, लाइफस्टाइल खराब होना या गलत खान-पान हो सकता है

Image Source: PEXELS

उम्र बढ़ने के साथ-साथ घुटनों की ग्रीस कम होने लगती है जो बेहद ही आम समस्या है

Image Source: PEXELS

घुटनों का ग्रीस ज्यादा वजन या नियमित एक्सरसाइज न करने की वजह से भी खत्म हो जाता है

Image Source: PEXELS

इसके अलावा इसकी वजह रात को जागने की आदत, स्ट्रेस, तली हुई चीजें बहुत ज्यादा खाना, कम पानी पीना भी हो सकती है

Image Source: PEXELS

घुटनों का ग्रीस बॉडी में कैल्शियम और विटामिन की कमी की वजह से भी खत्म हो जाता है

Image Source: PEXELS

वहीं घुटनों की ग्रीस खत्म होने के कारण लोगों को अपने डेली बेसिस काम करने में भी काफी परेशानी आने लगती है

Image Source: PEXELS

इसके अलावा इसके कारण लोगों को घुटनों की बीमारियों जैसे ऑस्टियोआर्थराइटिस की समस्या होने लगती है

Image Source: PEXELS