गर्मियों में सत्तू पीने के ये हैं गजब के फायदे

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: FREEPIK

गर्मियों में शरीर में ठंडक बनाने और खुद को हाइड्रेट रखने के लिए लोग सत्तू का शरबत काफी पीते हैं

Image Source: FREEPIK

सत्तू की तासीर ठंडी होती है और इसमें न्यूट्रिशन भरपूर होता है

Image Source: FREEPIK

गर्मियों में सत्तू को सुपरफूड माना जाता है, जिसे पीने से शरीर को कई सारे फायदे मिलते हैं

Image Source: ABP LIVE AI

गर्मियों में यह शरीर को ठंडक देने के साथ-साथ पाचन को अच्छा रखने में मदद करता है

Image Source: ABP LIVE AI

सत्तू के सेवन से कब्ज की समस्या से राहत मिलती है और ये एपेटाइट को इम्प्रूव करके डाइजेशन भी सुधारता है

Image Source: ABP LIVE AI

इसके अलावा गर्मियों में सत्तू पीने से डिहाइड्रेशन दूर होता है और इंस्टेंट एनर्जी देने का काम करता है

Image Source: ABP LIVE AI

सत्तू में ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिससे सत्तू पीना डायबिटीज पेशेंट्स के लिए भी काफी फायदेमंद होता है

Image Source: ABP LIVE AI

गर्मियों में सत्तू पीने से बॉडी टेंपरेचर कंट्रोल रहता है और लू से बचाव होता है

Image Source: ABP LIVE AI

इसके साथ ही गर्मियों में वजन कंट्रोल करने के लिए भी सत्तू पीना काफी अच्छा माना जाता है

Image Source: ABP LIVE AI