रोज आम खाने से क्या फायदा होता है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

आम गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा खाएं जाते हैं और यह ज्यादातर हर किसी का ही फेवरेट फ्रूट होता है

Image Source: PEXELS

आम टेस्टी होने के साथ ही हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद होता है

Image Source: PEXELS

इसमें विटामिन सी, ए, बी9, ई, फाइबर, पोटेशियम, आयरन, कॉपर और मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं

Image Source: PEXELS

ऐसे में आइए जानते हैं कि रोज आम खाने से क्या फायदा होता है

Image Source: PEXELS

रोज आम खाने से इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद मिलती है, क्योंकि यह फल एक एंटीऑक्सीडेंट है

Image Source: PEXELS

आम विटामिन सी का एक अच्छा स्रोत है, रोज आम खाने से डेली का 50 से 60 प्रतिशत विटामिन सी शरीर को मिल जाता है

Image Source: PEXELS

इसमें पोटैशियम भरपूर होता है, ऐसे में रोज आम खाने से हार्ट हेल्दी रहता है

Image Source: PEXELS

रोज आम खाने से डिहाइड्रेशन से बचाव होता है, और बॉडी हाइड्रेट रहती है

Image Source: PEXELS

इसके अलावा रोज आम खाने से एसिडिटी, मॉर्निंग सिकनेस, अपच और पेट की गर्मी से भी राहत मिलती है

Image Source: PEXELS

रोज आम खाने से कैंसर का खतरा भी कम होता है, क्योंकि आम में मैंगिफेरिन नाम का एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है

Image Source: PEXELS