गालों के अलावा कहां बनते हैं डिंपल ?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

गालों में डिंपल बनने से चेहरे की खूबसूरती और बढ़ जाती है

Image Source: pexels

लेकिन क्या आप जानते हैं कि गालों के अलावा शरीर के किन हिस्सों में डिंपल बनता है

Image Source: pexels

गाल के अलावा डिंपल शरीर में सिर्फ एक जगह पर बनते हैं

Image Source: pexels

दरअसल गाल के अलावा चेहरे की ठुड्डी (chin) में भी डिंपल बनते हैं

Image Source: pexels

चेहरे की ठुड्डी में पड़ने वाले डिंपल जेनेटिक ना होकर यहां मौजूद हड्डियों के आपस में जुड़े ना होने से बनते हैं

Image Source: pexels

कई बार मां के पेट में पल रहे बच्चे के चेहरे की ठुड्डी में लेफ्ट और राइट साइड की हड्डी आपस में नहीं जुड़ पाती हैं, जिसके कारण डिंपल होते हैं

Image Source: pexels

गालों और ठुड्डी के अलावा बॉडी के किसी भी हिस्से पर डिंपल नहीं पड़ सकते हैं

Image Source: pexels

वहीं गालों में डिंपल पड़ने का कारण गाल में मौजूद एक मसल दूसरों की तुलना में छोटी होती है

Image Source: pexels

गाल में मौजूद इस मसल को जाइगोमैटिकस कहते हैं, इस मसल के छोटे रह जाने से गाल में डिंपल पड़ते हैं

Image Source: pexels