पहले दूध डालें या पानी? ये है चाय बनाने का सही तरीका क्या आप भी चाय लवर है आइए आपको बताते हैं चाय बनाने की सही रेस्पी अक्सर लोग कंफ्यूज रहते हैं कि चाय में पहले दूध डाला जाता है या पानी सबसे पहले पानी उबालना होता है दूध पहले डालने से पानी की वजह से दूध में कच्चापन रह जाता है कम से कम 6 मिनट तक चाय का पकना जरूरी है चाय पत्ती सबसे आखिर में कभी ना डालें जब आप पानी उबालते हैं तभी आप चाय पत्ती डालें इससे चाय का फ्लेवर बढ़ जाता है