1 मार्च 2024 को फिल्म लापता लेडीज रिलीज होने वाली है

इस फिल्म को आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने डायरेक्ट किया है

किरण राव लापता लेडीज के प्रमोशन में जोर शोर से लगी हुई हैं

कनेक्ट एफएम कनाडा से बात करते हुए किरण ने आमिर से तलाक के बारे में बात की

उन्होंने कहा हमारा रिश्ता शादी तक सीमित नहीं है क्रिएटिविटी भी हमें करीब लाती है

किरण ने आगे कहा हमारे बीच कभी लड़ाई झगड़े भी नहीं हुए

आगे किरण कहती हैं हम बस अपने रिश्ते पर फिर से सोचना चाहते थे

किरण कहती हैं हम शादी को बनाए रखना चाहते थे लेकिन चाहते थे कि हमारा परिवार ना टूटे

उन्होंने ये भी कहा कि मुझे लगता है कि रिश्ते को सामाजिक टैग दिया जा सकता है

किरण ने बताया कि शादी टूटने पर हमारा रिश्ता खत्म हो जाता तो मुझे दुख होता