NMCC इवेंट में बॉलीवुड दीवा कृति सेनन अपने हुस्न के जलवे बिखेरती नजर आईं

हाई स्लिट रॉयल ब्लैक आउटफिट में कृति का ग्लैमर देखने लायक था

एकदम बॉस लेडी अंदाज में एक्ट्रेस किलर पोज देते नजर आईं

कृति ने इस लुक को स्मोकी आइज और न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया था

हैवी गोल्डन जूलरी कृति के इस लुक को और भी क्लासी बना रही थी

इससे पहले एक्ट्रेर वाइन रेड डीपनेक आउटफिट में नजर आई थीं

रेड बूट के साथ इस आउटफिट को कृति ने मिनि मैचिंग बैग से स्टाइलिश टच दिया था

सिल्वर नेकपीस और रेड लिपस्टिक इस लुक में चार चांद लगा रहे थे

इस लुक में कृति आसमां से उतरी किसी हुस्न परी जैसी लग रही थीं

इंस्टाग्राम पर कृति सेनन के स्टाइलिश लुक्स काफी पॉपुलर हैं