बॉलीवुड दीवा माधुरी दीक्षित नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर लॉन्च इवेंट में शामिल हुई थीं

इवेंट में माधुरी के ग्लैम लुक और खूबसूरती को देख हर कोई दंग रह गया

यहां माधुरी ने हैवी एम्ब्रायडरी शिमरी जंप सूट के साथ मैचिंग श्रग पहना था

डीपनेक बिकिनी टॉप के साथ गोल्डन और ग्रीन नेकपीस पहने माधुरी बेहद बोल्ड लुक में नजर आईं

इस इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में धक-धक कमाल की खूबसूरत लग रही थीं

एक्ट्रेस के पति डॉ राम नेने ब्लैक सूट में पोज देते नजर आए

रैंप पर माधुरी ने अपनी स्टाइलिश एंट्री से इवेंट में चार चांद लगा दिए

एक्ट्रेस ने इस लुक को न्यूड मेकअप और पोनीटेल के साथ कंप्लीट किया था

फैशन दीवा के हाथ में मिनी हैंडबैग इस पार्टी लुक को और भी क्लासी बना रहा था

माधुरी अपनी मिलियन डॉलर स्माइल से फैंस के दिलों पर छुरियां चलाती दिखीं

55 साल की उम्र में भी माधुरी की एवरग्रीन ब्यूटी से नजरें हटाना मुश्किल है