कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं

कृति ने कुछ वक्त पहले ही पुलकित से सगाई की है

सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई

अब कृति ने अपनी शादी को लेकर भी बड़ा हिंट दे दिया है

दरअसल, कृति ने वैलेंटाइन के मौके पर पुलकित के संग रोमांटिक तस्वीर शेयर की है

इस तस्वीर को शेयर करते हुए कृति ने शादी की डेट रिवील कर दी है

पोस्ट शेयर करते हुए कृति ने लिखा - हाथों में हाथ डाले चलो मार्च करते हैं

कृति ने पोस्ट में मार्च लिखा है, ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि इसी महीने में एक्ट्रेस शादी करेंगी

हालाांकि कृति या पुलकित ने अभी तक ऑफिशियल तौर पर कुछ भी नहीं कहा है

कृति और पुलकित ने तो अपनी सगाई पर भी कोई बात नहीं की