नासा ने जैमिनी कार्यक्रम के तहत पर्सनल प्रिफरेंस किट की शुरुआत की थी

जिसमें क्रू के सदस्यों के व्यक्तिगत सामान होते थे

पीपीके का कुल भार केवल 682 ग्राम हुआ करता था

वहीं रूस में एक किलो का सामान ले जाने की छूट थी

व्यक्तिगत वस्तुओं की बात करें तो अंतरिक्ष यात्री टूथब्रुश अपने साथ ले जाते हैं

इसके अलावा एक जरूरी चीज यात्री ले जाते हैं वह है अपने मोजे

अंतरिक्ष में जूतों का महत्व नहीं है, लेकिन मोजे उपयोगी होते हैं

अंतरिक्ष यात्री खास तरह का शेविंग ट्रिमर अपने साथ ले जाते हैं

अपने बाल काटने के लिए भी एक अलग ही उपकरण ले जाते हैं

इसके अलावा वे अपने साथ एक कैमरा भी ले जाते हैं जिससे वे अंतरिक्ष से तस्वीरें ले सकें.