कल्पना चावला भारतीय मूल की पहली अंतरिक्ष यात्री थी

1 फरवरी 2003 को वो नासा के मिशन से वापस लौट रहीं थी

अंतरिक्ष में 16 दिन बिताने के बाद वो धरती में प्रवेश कर रहीं थी

मगर वायुमंडल में प्रवेश करते ही उनका यान दुर्घटना का शिकार हो गया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यान में खराबी होने से ये दुर्घटना हुई

स्पेस शटल के बाहरी टैंक से ‘फोम इन्सुलेशन’ का एक हिस्सा टूट गया था

इससे स्पेस शटल का बाएं विंग टूट गया था

इससे वातावरण की गर्म गैसें यान के अंदर घुस गईं

इस वजह से उनका यान आसमान में आग का गोला बन गया

इस हादसे में चालक दल के सभी 7 सदस्यों की मौत हो गई