आइए जानते हैं लाइट की स्पीड कितनी होती है

हम सब जानते हैं कि दुनिया में सबसे तेज रफ़्तार प्रकाश की होती है

जितनी तेज़ी से प्रकाश दूरी तय करता है

कोई और चीज उस रफ़्तार को छू तक नहीं सकती

प्रकाश ब्रह्मांड की सबसे तेज स्पीड वाली चीज है

एक ऐसी चीज जिसकी स्पीड के बारे में सोचना भी काल्पनिक लगता हो

लेकिन विज्ञान के स्टूडेंट जानते हैं की प्रकाश की भी एक सीमा होती है

प्रकाश इस सीमा से अधिक नहीं जा सकता

प्रकाश की स्पीड होती है लगभग 3 लाख किलोमीटर प्रति सेकंड

मतलब की प्रकाश एक सेकेंड में 3 लाख किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है.