खुशी कपूर की तरह पर्पल साड़ी पहन अपने लुक में चार चांद लगा सकती है

जाह्नवी कपूर की तरह येलो साड़ी पहन रॉयल लुक क्रिएट कर सकती हैं

शनाया कपूर की तरह स्टाइलिश लुक क्रिएट कर आप मॉडर्न दिख सकती हैं

क्लासी लुक पाने के लिए शनाया की तरह पहनें साड़ी

ग्लैमरस लुक पाना है तो सुहाना खान की तरह साड़ी कैरी करें

सुहाना की तरह साड़ी पहन आप बेहद एलिगेंट दिखाई देंगी

सिंपल साड़ी में भी क्लासी कैसे दिखना है सारा अली खान से सीखें

ट्रेडिशन को फॉलो करते हुए मॉडर्न लुक पाना चाहती हैं तो नव्या नंदा से लें इंस्पीरेशन

अनन्या पांडे की तरह साड़ी के संग एक्सपेरिमेंट कर दिखें स्टाइलिश

अनन्या का साड़ी लुक आप भी रीक्रिएट कर दिखेंगी, एकदम क्लासी