अंबानी पार्टी में कैटरीना कैफ ने लहराया हुस्न
अनंत-राधिका की इंगेजमेंट पार्टी में छाई रहीं कैटरीना
कैटरीना के लुक्स ने हर किसी को इम्प्रेस कर दिया
कैटरीना ने नेट का फ्लेयर्ड प्लाजो और क्रॉप टॉप पहना था
इसके उपर से कैट ने लॉन्ग एसिमेट्रिकल नेट का श्रग कैरी किया था
इस लुक को पूरा करने के लिए कैट ने सफेद झुमके पहने थे
ओपन हेयरस्टाइल और चेहरे पर मुस्कान लिए दिखीं कैटरीना
कैटरीना ने मैचिंग कलर की बेली हील्स भी कैरी की है
कैटरीना की खूबसूरती फैंस का दिल जीत रही है
सोशल मीडिया पर सभी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं