एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का विंटर वियर कलेक्शन बेहतरीन है
अंकिता लोखंडे के विंटर लुक्स से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं
अंकिता लोखंडे ने ब्लैक पफर जैकेट कैरी की हुई है वह बर्फ में एन्जॉय करती दिख रही हैं
इस लुक में अंकिता ने ऑफ व्हाइट लॉन्ग जैकेट के साथ ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस कैरी की हैं
आप भी वैकेशन ट्रिप पर विंटर कैप के साथ ओवर साइज्ड जैकेट कैरी कर सकती हैं
इस लुक में अंकिता ने ओवर साइज्ड स्वेट शर्ट कैरी किया है
आप भी बर्फ वाली जगह पर फुल जैकेट के साथ ग्लब्स और लॉन्ग बूट्स कैरी कर सकती हैं
पार्टी लुक के लिए आप शोर्ट ड्रेस के साथ हाई नैक कैरी कर लॉन्ग बूट्स पहन सकती हैं
ट्रैकिंग पर जा रहे हैं तो आप अंकिता की तरह हाई नैक टॉप, डेनिम और बलून जैकेट पहन सकती हैं
सफर के दौरान लूज पैंट और हाई नैक टॉप आप विंटर में कैरी कर सकती हैं