एरिका फर्नांडिस टीवी एक्टर्स के बारे में खुलकर बात की है

एरिका फर्नांडिस अपने बेबाक अंदाज और बेबाक बयान के लिए जानी जाती हैं

एरिका ने कहा कि टीवी एक्टर्स को एक अलग अंदाज से देखा जाता है

एरिका ने कहा कि टीवी एक्टर्स सिर्फ टीवी पर ही काम कर सकते हैं

एरिका कहती हैं अब मुझे अलग मौका मिला है और स्क्रिप्ट भी मिला है तो काम कर रही हूं

एरिका कहती हैं टीवी एक्टर्स को बस अच्छे मौके की तलाश होती है

एरिका कहती हैं कि अब आप मुझे अपकमिंग प्रोजेक्ट में अलग अंदाज में देखेंगे

एरिका कहती हैं अब मुझे कोई ये नहीं कहेगा कि सिर्फ बहू का रोल करती है

एरिका कहती हैं कि रियल लाइफ में मैं सिंपल तो हूं लेकिन ज्यादा नहीं

एरिका कहती हैं कि मैं घर में रहनेवाली लड़की हूं