करण देओल और द्रिशा आचार्य ने 18 जून को सात फेरे लिए

शादी के बाद ये कपल हनीमून के लिए रवाना हो गया है

करण और द्रिशा हनीमून के लिए विदेश नहीं बल्कि हिमाचल के शहर मनाली गए हुए हैं

करण ने खूबसूरत व्यू की तस्वीरें शेयर की हैं

तस्वीरों में करण का डॉग्स लव साफ दिखाई दे रहा है

तस्वीरों में करण को स्ट्रीट डॉग का हाथ अपने हाथ में डाले देखा जा सकता है

द्रिशा भी अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर खूबसूरत नजारें दिखा रही हैं

हनीमून पर करण खूब मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं

रिपोर्ट कि मानें तो करण और द्रिशा बचपन के दोस्त हैं

धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर इस कपल ने अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया