टेलीविज़न की कॉमेडी कलाकार हैं सुमोना चक्रवर्ती

द कपिल शर्मा शो में सुमोना कपिल शर्मा की ऑन स्कीन वाइफ हैं

शो में सुमोना भूरी का किरदार निभाती हैं

सुमोना और कपिल शर्मा कॉमेडी शो कहानी कॉमेडी सर्कस की में शो के विजेता के रूप में उभरे

वहीं से सुमोना ने कपिल शर्मा के साथ अपनी साझेदारी शुरू की जो अभी भी चल रही है

सुमोना चक्रवर्ती बहुत ग्लैमरस हैं

इंडियन के साथ ही सुमोना वेस्टर्न आउटफिट में भी कमाल लगती हैं

सुमोना मोनोकिनी और बिकिनी लुक में भी कमाल लगती हैं

सुमोना इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं

इंस्टाग्राम पर सुमोना के 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं