मेष राशि- अपने व्यापार में लेन-देन जरा ध्यान से करें.



वृषभ राशि- आप आज परिवार में या आस पड़ोस में  किसी भी वाद-विवाद मे ना पड़े.



मिथुन राशि- आपका कोई बहुत जरूरी काम आज बीच में ही रुक जाएगा.



कर्क राशि- आप अपने किसी कार्य के लिए कोई योजना तैयार कर सकते हैं.



सिंह राशि- अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, आपको खांसी से संबंधित कोई बीमारी की समस्या हो सकती है



कन्या राशि- आपके परिवार के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहता है.



तुला राशि- आपके परिवार के सदस्य बहुत ही प्रसन्न रहेंगे.



वृश्चिक राशि- अपने सहयोगियों में अपने भाई बहनों के सहयोग के साथ किसी भी व्यापार को आगे तक ले कर जा सकेंगे.



धनु राशि- आपके परिवार में  कोई पुराना वाद विवाद चल रहा है तो,आप उस वाद विवाद में फंस सकते हैं.



मकर राशि- आप किसी पर बिना सोचे समझे कोई आरोप ना लगाएं.



कुंभ राशि- आज आपके सभी अटके हुए कार्य पूरे होने की संभावना है.



मीन राशि- अपने पार्टनर पर ज्यादा विश्वास ना करें.