मेष राशि- टीमवर्क के जरिए आप किसी काम को समय से पहले पूरा करके देंगे.

वृषभ राशि- नौकरी में  आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मश्वरे की आवश्यकता होगी. सलाह मश्वरे की आवश्यकता होगी.

मिथुन राशि- मित्रों के साथ से आज आपकी स्मरण शक्ति तेज होगी.

कर्क राशि- घर में किसी करीबी की तबीयत खराब हो सकती है.

सिंह राशि- संतान  आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी और लेनदेन से कोई संबंधित कोई मामला आज निपट  सकता है.

कन्या राशि- आप अपना कोई फैसला परिवार के किसी सदस्य पर ना डाले.

तुला राशि- आसपास के परिजनों से सावधान करने की आवश्यकता है.

वृश्चिक राशि- व्यापार में आज आपको कुछ गलतियां करने से बचना होगा.

धनु राशि- मित्रों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा.

मकर राशि- आप अपनी आय और  व्यय मे संतुलन बनाकर रखें.

कुंभ राशि- कार्यक्षेत्र क्षेत्र में आज आप किसी के बहकावे में आने से बचे.

मीन राशि- आवश्यक कार्य में आज गति मिलेगी और आपके अंदर परस्पर सहयोग की भावना आज बनी रहेगी.