मान्यताओं के अनुसार, काल भैरव की पूजा करने से सभी संकटों से मुक्ति मिल जाती है.



क्योंकि, काल भैरव की पूजा घर में नहीं की जाती है.



इसलिए भारत में कई जगहों पर प्रसिद्ध कालभैरव मंदिर है,



जिसका अपना अलग-अलग महत्व है.



आइए जानते हैं भारत के 5 ऐसे कालभैरव मंदिरों के बारे में



जहां पर भक्तों की होती है हर मनोकामना पूरी होती है.



और भक्तों को मिलता है मनचाहा वरदान.



काल भैरव मंदिर, काशी-
मान्यता है कि बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद जो भक्त इनके दर्शन नहीं करता है उसकी पूजा सफल नहीं मानी जाती है.


कालभैरव मंदिर, उज्जैन-
यहां ऐसी परांपरा है कि लोग भगवान काल भैरव को प्रसाद को रुप में केवल शराब ही चढ़ाते हैं.


बटुक भैरव मंदिर,नई दिल्ली-
बाबा बटुक भैरव की मूर्ति यहां पर विशेष प्रकार से एक कुएं के ऊपर विराजित है.


बटुक भैरव मंदिर पांडव किला -
इस मंदिर की स्थापना पांडव भीमसेन के द्वारा की गई थी.