आचार्य चाणक्‍य ने धन-संपत्ति को लेकर अहम बातें बताई हैं.



चाणक्‍य नीति में बताया गया है कि किन लोगों से मां लक्ष्‍मी हमेशा प्रसन्‍न रहती हैं.



साथ ही किन लोगों के घर मां लक्ष्‍मी कभी नहीं ठहरती हैं.



ऐसे लोगों के पास कभी पैसा नहीं टिकता है.



वे खूब मेहनत करने के बाद भी तंगी के शिकार रहते हैं.



जो लोग समय बर्बाद करते हैं, वे भी कभी अमीर नहीं बन पाते हैं.



जिन घरों में किचन गंदा रहता है, रात को जूठे बर्तन रखे रहते हैं.



जो लोग महिलाओं, बुजुर्गों का अपमान करते हैं,



उन्‍हें सताते हैं. वे भी गरीब ही रहते हैं.



जो लोग बुरी संगत में रहते हैं, गलत आदतों के शिकार होते हैं.