एयर होस्टेस कैसे बन सकते हैं, कितनी होती है सैलरी?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

अक्सर कई लोगों का सपना एयर होस्टेस बन के हवा में उड़ान भरने का होता है

Image Source: PEXELS

एयर होस्टेस बनने के लिए सही क्वालिफिकेशन और खास स्किल्स का होना जरूरी है

Image Source: PEXELS

ऐसे में आइए जानते हैं कि एयर होस्टेस कैसे बन सकते हैं और इसकी सैलरी कितनी होती है

Image Source: PEXELS

एयर होस्टेस बनने के लिए आपको 12वीं के बाद मान्यता प्राप्त केबिन क्रू ट्रेनिंग संस्थान से एयर होस्टेस ट्रेनिंग कोर्स करें

Image Source: PEXELS

आप एयर होस्‍टेस का सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं

Image Source: PEXELS

आप किसी और सब्जेक्ट से भी ग्रेजुएशन करने के बाद भी इसके लिए डिप्लोमा या फिर डिग्री कोर्स कर सकते हैं

Image Source: PEXELS

इसके बाद आपको एयर होस्टेस बनने के लिए एग्जाम देना होता है और पास होने के बाद ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन होता है

Image Source: PEXELS

एयर होस्टेस की शुरुआती सैलरी 45 से 50 हजार रुपये तक होती है, हालांकि एक्सपीरियंस के साथ-साथ सैलरी बढ़ सकती है

Image Source: PEXELS

एयर होस्टेस बनने के लिए कोर्स के साथ आपका फिजिकल फिट होना भी जरूरी होता है

Image Source: PEXELS

इसके लिए आपकी लंबाई कम से कम पांच फीट 2 इंच होनी चाहिए, साथ ही आपकी की उम्र 17 से 26 साल के बीच होनी चाहिए

Image Source: PEXELS