कतर में कितनी मिलती है दिहाड़ी मजदूरी?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

कतर अरब प्रायद्वीप के उत्तर पूर्वी तट पर स्थित इकलौता क्षेत्रीय प्रायद्वीपीय देश है

Image Source: pexels

इसके दक्षिण में सऊदी अरब तो वहीं शेष तीनों ओर फारस की खाड़ी है

Image Source: pexels

एक तेल समृद्ध राष्ट्र के रूप में कतर दुनिया का दूसरा समृद्ध देश है

Image Source: pexels

ऐसे में चलिए अब आपको बताते हैं कि कतर में कितनी दिहाड़ी मजदूरी मिलती है

Image Source: pexels

कतर में दिहाड़ी मजदूरी कई कारकों पर निर्भर करती है

Image Source: pexels

वहीं कतर में जनवरी 2025 से न्यूनतम सैलरी QAR 1,000 प्रतिमाह निर्धारित की गई है

Image Source: pexels

इसके साथ ही कतर में मजदूरों को भोजन और आवास के लिए अलग से भत्ते भी दिए जाते हैं

Image Source: pexels

इन सभी भत्तों को मिलाकर कतर में न्यूनतम सैलरी QAR 1,500 प्रतिमाह मिलती है

Image Source: pexels

कतर में मानक कार्य सप्ताह 48 घंटे का होता है

Image Source: pexels