मनोज डे का जन्म 12 जुलाई 1996 को झरिया गांव, झारखंड में हुआ था

Image Source: Facebook

मनोज का बचपन बहुत ही कठिनाईयों में बीता, उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी

Image Source: Facebook

मनोज के पिता भीखू मोदक धनबाद में साइकिल रिपेयरिंग का काम करते थे, जिससे घर का खर्च चलता था

Image Source: Instagram

मनोज डे की शिक्षा गांव के एक छोटे प्राइवेट स्कूल में हुईm जहां वे कड़ी मेहनत से पढ़ाई करते थे

Image Source: Facebook

उनकी मां गृहिणी हैं और परिवार की हालत ऐसी थी कि पढ़ाई के लिए भी पैसे जुटाना मुश्किल था

Image Source: Facebook

मनोज डे ने 12वीं कक्षा में अच्छे अंक हासिल किए और फिर उनकी रुचि टेक्नोलॉजी और इंटरनेट में बढ़ी

Image Source: Facebook

मनोज ने आईटीआई (ITI) में भी दाखिला लेने की कोशिश की थी, लेकिन फीस 15,000 रुपये होने की वजह से यह सपना पूरा नहीं हो पाया

Image Source: Instagram

फिर भी, उनके पिता ने उन्हें कंप्यूटर सिस्टम दिलवाया और उन्होंने मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर काम करना शुरू किया

Image Source: Instagram

लगातार मेहनत करने के बाद, मनोज डे ने 7 साल पहले यूट्यूब पर अपना चैनल शुरू किया

और आज वह झारखंड के सबसे बड़े यू-ट्यूबर बन चुके हैं

Image Source: instagram

मनोज डे की कुल संपत्ति लगभग 10 से 15 करोड़ रुपये के बीच है और वह महीने में 5 से 7 लाख रुपये तक कमाते हैं.

Image Source: instagram