मनोज डे झारखंड के सबसे बड़े यू-ट्यूबर माने जाते हैं, जिनके चैनल पर मिलियन में सब्सक्राइबर्स हैं

Image Source: Facebook

उन्होंने यूट्यूब की शुरुआत एक पुराने मोबाइल से की थी, जब परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी

Image Source: Facebook

शुरुआत में मुश्किलें आईं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करते रहे

Image Source: Facebook

2016 में बनाए गए चैनल Manoj Dey से उन्हें पहचान मिलनी शुरू हुई

Image Source: Facebook

पहला पेमेंट उन्हें 10 महीने की मेहनत के बाद मिला था, जो उनके लिए बहुत खास था

Image Source: Facebook

आज उनके दो यू-ट्यूब चैनल हैं और दोनों पर लाखों में सब्सक्राइबर्स हैं

Image Source: Facebook

मनोज डे हर महीने यूट्यूब से करीब 5 से 7 लाख रुपये तक की कमाई करते हैं

Image Source: Facebook

उनकी पत्नी ज्योतिश्री महतो भी एक यू-ट्यूबर हैं, जिनका अपना अलग चैनल है

Image Source: Facebook

मनोज डे का सफर संघर्षों से शुरू होकर सफलता तक पहुंचा है जो युवाओं को प्रेरित करता है

Image Source: Facebook

आज वे सिर्फ यू-ट्यूबर नहीं बल्कि झारखंड और भारत के लाखों युवाओं के लिए एक आइकन हैं.

Image Source: Facebook